स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन को लेकर अगले कुछ दिन में फैसला करेगी राकांपा: अजित पवार

स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन को लेकर अगले कुछ दिन में फैसला करेगी राकांपा: अजित पवार

स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन को लेकर अगले कुछ दिन में फैसला करेगी राकांपा: अजित पवार
Modified Date: November 8, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: November 8, 2025 8:53 pm IST

पुणे, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सीटों की समीक्षा कर रही है और गठबंधन पर फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा।

पवार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फैसला ‘‘स्थानीय’’ स्थिति के आधार पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राकांपा सोमवार से ही समीक्षा कर रही है और आज पुणे जिले का आकलन किया जा रहा है।

पवार ने कहा, ‘‘हम महायुति (जिसमें भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी शामिल है) के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े थे। हमारा मानना ​​है कि हम प्रमुख स्थानों पर महायुति के रूप में चुनाव लड़ेंगे। हम स्थानीय स्थिति पर भी विचार करेंगे। अकेले या महायुति के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा।’’

 ⁠

राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, जिसके लिए नामांकन 10 नवंबर से शुरू होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक मुंबई की समृद्ध बृहन्मुंबई महानगर पालिका समेत 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। इनके चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरे होने हैं।

भाषा वैभव अमित

अमित


लेखक के बारे में