राकांपाः अजित धड़े ने शरद गुट के 10 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी |

राकांपाः अजित धड़े ने शरद गुट के 10 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी

राकांपाः अजित धड़े ने शरद गुट के 10 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी

राकांपाः अजित धड़े ने शरद गुट के 10 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी
Modified Date: September 22, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: September 22, 2023 8:17 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार धड़े ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक याचिका सौंपी है जिसमें पार्टी के संस्थापक शरद पवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का आग्रह किया है।

यह याचिका बृहस्पतिवार को अनिल भाईदास पाटिल ने दायर की थी जो अजित पवार गुट के मुख्य सचेतक हैं। अनिल भाईदास पाटिल ने कहा कि याचिका में जिन 10 विधायकों के नाम हैं उनमें जयंत पाटिल, जितेंद्र अव्हाड, राजेश टोपे, रोहित पवार, अनिल देशमुख, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, सुनील भुसारा, संदीप क्षीरसागर और सुमन पाटिल शामिल हैं।

हालांकि, शरद पवार गुट ने पहले ही अजित पवार के साथ गठबंधन करने वाले 40 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर कर दी है।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के 53 विधायक हैं जिनमें से नवाब मलिक और सुमन पाटिल जैसे विधायक तटस्थ रुख अपनाए हुए हैं।

राकांपा में दो जुलाई को तब विभाजन हो गया था जब अजित पवार और आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे। इन आठ विधायकों में छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, दिलीप वलसे पाटिल आदि शामिल हैं।

अजित पवार फिलहाल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं, जबकि उनके धड़े के बाकी अन्य आठ विधायक मंत्री बनाए गए थे। दोनों गुट पार्टी के चुनाव चिह्न और नाम पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में