पालघर में कूड़े की ढेर में मिला नवजात शिशु

पालघर में कूड़े की ढेर में मिला नवजात शिशु

पालघर में कूड़े की ढेर में मिला नवजात शिशु
Modified Date: October 8, 2023 / 06:33 pm IST
Published Date: October 8, 2023 6:33 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अज्ञात व्यक्ति नवजात शिशु को कूड़े की ढ़ेर में डालकर चला गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दहानू शहर के लोनीपाड़ा में कूड़े के ढ़ेर के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति को यह बच्चा नजर आया तथा उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि शिशु को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां वह एक महिला पुलिस कांस्टेबल की देखरेख में है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की धारा 317 (12 साल से कम उम्र के बच्चे को त्याग देना) के तहत मामला दर्ज किया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज


लेखक के बारे में