कोई भी राजनीतिक दल मतदाता सूची में बदलाव नहीं कर सकता : महाराष्ट्र चुनाव आयोग

कोई भी राजनीतिक दल मतदाता सूची में बदलाव नहीं कर सकता : महाराष्ट्र चुनाव आयोग

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 09:33 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि कोई भी राजनीतिक दल मतदाता सूची से छेड़छाड़ नहीं कर सकता और मतदाता सूचियों में सुधार तथा अद्यतन का कार्य सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है।

राज्य चुनाव आयोग ने यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में जारी किया है जब शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि विभिन्न पतों और विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नकली नाम हैं।

विपक्ष ने ग्रामीण और शहरी निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में ‘‘सुधार’’ और ‘‘विसंगतियों’’ को दूर करने का आह्वान किया है, जो प्रक्रिया 31 जनवरी, 2026 तक पूरी होनी है।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अद्यतन मतदाता सूचियां एक जुलाई, 2025 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सूची का उपयोग करके तैयार की गईं।

इन सूचियों को वार्डों में विभाजित करके सार्वजनिक कर दिया गया है, जिससे दावों और सुधारों के लिए पर्याप्त समय मिल सके। नागरिक निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से ऑफलाइन या ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां या सुधार दर्ज करा सकते हैं।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल