पुणे में कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 25 घायल

पुणे में कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 25 घायल

पुणे में कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 25 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 11, 2022 2:47 pm IST

पुणे, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात शिकरापुर के पास हुआ, जब एक निजी बस अहमदनगर जा रही थी।

शिकरापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार सड़क के डिवाइडर को पार कर राजमार्ग पर विपरीत लेन में आ गयी।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के बाद बस सड़क से फिसल कर राजमार्ग के किनारे एक रेस्तरां के खुले स्थान में खड़ी कुछ कारों से जा टकराई।’

इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि 25 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में