चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 10, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: November 10, 2025 3:10 pm IST

चंद्रपुर, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में एक बाघ ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुरी तहसील के मेंडकी गांव निवासी भास्कर गजभिये रविवार दोपहर खजूर के पेड़ों के पत्ते इकट्ठा करने के लिए जंगल में गया था तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि गजभिये का शव सोमवार सुबह जंगल के पास एक खेत में मिला।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बाघ का पता लगाने के लिए पांच ‘कैमरा ट्रैप’ और एक लाइव कैमरा लगाया गया है तथा इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में