नागपुर में दवा कंपनी की इकाई में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, छह अन्य घायल

नागपुर में दवा कंपनी की इकाई में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, छह अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 03:23 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 03:23 PM IST

नागपुर, 17 जून (भाषा) नागपुर जिले में मंगलवार को एक दवा कंपनी की इकाई में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिले के भीलगांव में ‘अंकित पल्प्स एंड बोर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड’ की इकाई के ‘ग्लास-लाइन्ड रिएक्टर’ में विस्फोट हुआ। हालांकि इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विस्फोट सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का पास के कामठी कस्बे के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

कंपनी, ‘माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज’ (एमसीसी) बनाती है जिसका उपयोग दवा और खाद्य उद्योग में किया जाता है।

भाषा खारी नरेश

नरेश