अभिभावकों और मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे के स्कूल में घुसकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अभिभावकों और मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे के स्कूल में घुसकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 07:09 PM IST

ठाणे, 22 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने एक स्कूल में घुसकर हंगामा किया और एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने कथित तौर पर एक छात्र की पिटाई की जिससे उसके सिर में चोटें आईं।

अभिभावकों के अनुसार, जिस महिला शिक्षक ने कथित तौर पर छात्र को पीटा था, वह पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से छात्रों को अपशब्द कहती रही है तथा उन्हें अपने कुछ सहकर्मियों का बहिष्कार करने के लिए भी कहती थी।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ स्कूल में घुसे अभिभावकों ने दावा किया कि प्रबंधन से की गई पिछली शिकायतों का कोई नतीजा नहीं निकला।

मनसे की ठाणे-पालघर इकाई के प्रमुख अविनाश जाधव ने कहा कि प्रबंधन ने इस मामले में अब तक सुस्त रुख अपनाया है।

उन्होंने मांग की शिक्षक को स्कूल से निकाला जाना चाहिए।

स्कूल प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिक्षिका को परिसर में प्रवेश न करने के लिए कहा गया है, साथ ही उसने शिक्षा विभाग को उसे निलंबित करने और आगे की कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

स्कूल प्रबंधन द्वारा राज्य शिक्षा विभाग को लिखे गए पत्र की एक प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास है।

मनसे नेता जाधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नौपाड़ा थाने में शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।’’

उन्होंने मांग की कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

ताजा खबर