मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे की तरफ फेंकी गई पेट्रोल से भरी बोतल

मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे की तरफ फेंकी गई पेट्रोल से भरी बोतल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मी तब हरकत में आ गए जब रनवे की तरफ कुछ शरारती तत्वों ने पेट्रोल से भरी एक बोतल फेंक दी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार रात करीब नौ बजे हुई।

हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सुरक्षा अधिकारी ने गांवदेवी झुग्गी के पास स्थित हवाईअड्डे की चारदीवारी के बाहर से कोई वस्तु गिरती देखी।

सूत्रों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने पेट्रोल से भरी बोतल बरामद की जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस घटना से विमान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसने झुग्गी बस्ती में पड़ताल की, लेकिन शरारती तत्वों की पहचान नहीं की जा सकी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव