Sex racket exposed in Rewa
नागपुरः Sex Racket नागपुर पुलिस की सामाजिक सुरक्षा शाखा (एसएसबी) ने एक स्पा से संचालित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तीन लड़कियों को बचाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Sex Racket अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति दीनदयाल नगर इलाके में स्थित स्पा का मालिक है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 80,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि तीनों को अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।