गडचिरोली में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया

गडचिरोली में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

गडचिरोली, पांच अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गडचिरोली में सुरक्षा बलों ने जंगल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की है। इन्हें कथित तौर पर नक्सलियों ने जंगल में जमीन के अंदर छुपाया हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद, विशेष अभियान दस्ता (सी-60), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 192वीं बटालियन और बीडीडीएस कर्मियों की एक टीम ने बृहस्पतिवार को हेतलकसा वन में अभियान चलाया और विस्फोटक बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोर्ची स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस), तिपगड एलओएस और कंपनी नंबर चार से संबंधित नक्सलियों ने हेतलकसा के जंगल में गोलाबारूद, विस्टोक और अन्य सामान जमीन के नीचे छुपाए हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो कूकर (जिनमें से एक में विस्फोटक भरा था), चार कार रिमोट, तार के तीन बंडल, अलग अलग तरह के पाउडर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश