पूजा खेडकर ने घरेलू सहायिका पर घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया, जांच शुरू

पूजा खेडकर ने घरेलू सहायिका पर घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 02:57 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 02:57 PM IST

पुणे, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि उनकी घरेलू सहायिका ने उन्हें एवं उनके माता-पिता को बेहोश करके घर में चोरी की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पूजा खेडकर ने पुलिस को बानेर रोड स्थित अपने परिवार के बंगले पर शनिवार देर रात हुई इस कथित घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि हाल ही में काम पर रखी गई नेपाल की निवासी घरेलू सहायिका ने उन्हें और उनके माता-पिता (मनोरमा एवं दिलीप खेडकर) को नशीली दवाएं देकर बेहोश कर दिया तथा उन्हें बांधकर उनके मोबाइल फोन और कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

पूजा खेडकर ने दावा किया कि वह किसी तरह खुद को मुक्त कर पाईं और दूसरे फोन का इस्तेमाल करके पुलिस को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि खेडकर ने टेलीफोन पर घटना की सूचना दी, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और न ही चोरी हुए अन्य सामान के बारे में विवरण दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खेडकर दंपति के खिलाफ पिछले साल नवी मुंबई में सड़क पर झगड़े के बाद एक ट्रक चालक के अपहरण के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया था।

पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का लाभ लेने के लिए आवेदन में तथ्यों को छुपाने का आरोप है, लेकिन उन्होंने अपने खिलाफ सभी आरोपों का खंडन किया है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश