पुणे के अहिल्यानगर कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल छात्र ने आत्महत्या की
पुणे के अहिल्यानगर कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल छात्र ने आत्महत्या की
पुणे, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के लोनी स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 30-वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद कनिष्ठ चिकित्सकों ने संस्थान के ‘बालरोग विभाग’ के प्रमुख पर मृतक छात्र का मानसिक उत्पीड़न और अपमान करने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।
लोनी थाने के सहायक निरीक्षक कैलाश वाघ ने बताया कि तेलंगाना के रहने वाले डॉ. विनोद कुमार गौड़ को शनिवार को उनके साथियों ने छात्रावास में फंदे से लटका पाया।
उन्होंने कहा, ‘घटनास्थल पर कोई ‘सुसाइड नोट’ (आत्महत्या से पहले लिखा गया पत्र) नहीं मिला। हमने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’
डॉ. गौड़ कथित रूप से प्रावरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रावास के कमरे में फंदे से लटके पाए गए थे।
प्रावरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने एक पत्र में कहा कि उसने जांच समिति का गठन किया है और विभाग प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है।
पत्र में कहा गया, ‘‘हम डॉ. गौड़ की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। हम इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों से अवगत हैं। हालांकि हम व्यक्त की गई भावनाओं और चिंताओं को समझते हैं, फिर भी हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे जल्दबाजी में निष्कर्ष तक पहुंचने से बचें। ऐसे संदेश जो ‘इरादतन’ हैं, परिजनों को कष्ट पहुंचा सकते हैं और जांच में बाधा डाल सकते हैं।’
भाषा राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



