Sex Racket Busted In Naini || Image- File IBC24 News
ठाणे: Sex racket busted, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और इसके एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने दैघर के गोठेघर फाटा इलाके में मंगलवार को छापेमारी की और दो महिलाओं को बचाया।
एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि दिनेश गोविंद प्रसाद (40) नामक व्यक्ति जैसे ही दोनों महिलाओं को लेकर एक रेस्तरां में पहुंचा तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Prostitution racket busted, चौधरी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के साथ-साथ अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रसाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में अपहरण का मामला दर्ज है।
read more: सावरकर मानहानि केस: लखनऊ की अदालत ने पेश न होने पर राहुल गांधी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया