Pune Accident: हाईवे पर कंटेनर में भीषण ब्लास्ट, कार में जिंदा जले 5 लोग, अब तक 8 की मौत, कई वाहनों में लगी आग
Pune-Bengaluru Highway Accident: बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
- दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई
- पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास हादसा
- दोनों ट्रकों के बीच फंस गई कार
पुणे: Pune accident, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद, दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। यह जानकारी डीसीपी संभाजी कदम, ज़ोन 3 पुणे सिटी पुलिस ने दी है। बताया जा रहा है कंटेनर के टकराने के बाद ब्लास्ट हुआ और आग लई, जिसके कारण ये धू-धू जलने लगे।
Pune | Death toll rises to seven in Pune accident, says the Fire Department. https://t.co/WZGlwK9j7E
— ANI (@ANI) November 13, 2025
कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए
Pune accident , बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और आखिर में एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान दोनों ट्रकों के बीच एक कार फंस गई, जिसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ले बताया कि यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते वो बेकाबू हो गया और 20-25 वाहनों से जा टकराया। इस बीच एक कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गई, जिसमें सवार यात्री जिंदा जल गए। वहीं, आसपास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
इन्हे भी पढ़ें:
- Janjgir News: धान खरीदी केंद्रों में पसरा सन्नाटा, हड़ताल के बीच नजर नहीं आ रही तैयारी, कृषि मंत्री ने कहा ऐसे लोगों से नहीं खरीदेंगे धान
- Raipur News: ‘क्या भांग खाकर सोए थे पूर्व मंत्री..नशा कम हुआ तो अब बात कर रहे’, BJP विधायक के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर मंत्री रामविचार के तीखे बयान
- UP inspector viral video: आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता…सेना से हिंदू आतंकी भी पकड़े गए, पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

Facebook



