Pune Accident: हाईवे पर कंटेनर में भीषण ब्लास्ट, कार में जिंदा जले 5 लोग, अब तक 8 की मौत, कई वाहनों में लगी आग

Pune-Bengaluru Highway Accident: बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Pune Accident: हाईवे पर कंटेनर में भीषण ब्लास्ट, कार में जिंदा जले 5 लोग, अब तक 8 की मौत, कई वाहनों में लगी आग
Modified Date: November 13, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: November 13, 2025 10:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई
  • पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास हादसा
  • दोनों ट्रकों के बीच फंस गई कार

पुणे: Pune accident, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद, दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। यह जानकारी डीसीपी संभाजी कदम, ज़ोन 3 पुणे सिटी पुलिस ने दी है। बताया जा रहा है कंटेनर के टकराने के बाद ब्लास्ट हुआ और आग लई, जिसके कारण ये धू-धू जलने लगे।

कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए

Pune accident , बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और आखिर में एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान दोनों ट्रकों के बीच एक कार फंस गई, जिसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ले बताया कि यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते वो बेकाबू हो गया और 20-25 वाहनों से जा टकराया। इस बीच एक कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गई, जिसमें सवार यात्री जिंदा जल गए। वहीं, आसपास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com