Mother committed suicide with her son in Pune || Image- IBC24 News File
Mother committed suicide with her son in Pune: पुणे: शहर में 31 वर्षीय एक महिला ने छह वर्षीय अपने बेटे के साथ एक बहुमंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी एक रिश्तेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
उसने बताया कि यह घटना बुधवार शाम आंबेगांव बुद्रुक इलाके में हुई और महिला की पहचान मयूरी शशिकांत देशमुख (31) के रूप में की गई है।
Mother committed suicide with her son in Pune: आंबेगांव पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे ‘कल्पक हाउसिंग सोसाइटी’ में हुई। हम मौके पर पहुंचे और हमने पाया कि एक महिला अपने बच्चे के साथ सोसाइटी की छत से कूद गई जिससे उनकी मौत हो गई।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके घर पर हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपनी रिश्तेदार द्वारा परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठा रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’