Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra: पत्नी सुनेत्रा संभालेगी अजित पवार की विरासत.. आज लेंगी डिप्टी-CM पद की शपथ, चुना जाएगा विधायक दल का नेता

Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra: जानकारों का कहना है कि विधानसभा का बजट सत्र लगभग तय समय पर ही होगा। वित्त विभाग का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में बजट की तारीख बदलना कानूनी और वित्तीय रूप से मुश्किल माना जा रहा है।

Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra: पत्नी सुनेत्रा संभालेगी अजित पवार की विरासत.. आज लेंगी डिप्टी-CM पद की शपथ, चुना जाएगा विधायक दल का नेता

Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra ||

Modified Date: January 31, 2026 / 07:57 am IST
Published Date: January 31, 2026 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुनेत्रा पवार बनेंगी पहली महिला उपमुख्यमंत्री
  • एनसीपी विधायक दल की बैठक में बनी सहमति
  • अजित पवार के निधन के बाद बड़ा राजनीतिक फैसला

मुंबई: दिवंगत नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री की पत्नि सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री बनने का पार्टी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। (Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra) आज सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। शाम को वो उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनेंगी।

एनसीपी नेताओं की बैठक में बनी सहमती

दरअसल, बुधवार को बारामती के पास हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाने वाले उत्तराधिकारी की तलाश चल रही थी। जिसको लेकर शुक्रवार को एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे पार्टी नेताओं द्वारा कहे जाने के बाद सुनेत्रा ने स्वीकार कर लिया। सुनेत्रा पवार आज शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

एनसीपी नेताओं ने रखा था प्रस्ताव

सूत्रों का कहना है कि NCP के वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के मकसद से रखा था। (Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra) खास तौर पर 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को देखते हुए यह कदम रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। इसी प्रस्ताव को सुनेत्रा द्वारा स्वीकार किया गया है।

विमान सवार 6 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया। उनके साथ चार और लोग, जो विमान में सवार थे उनकी भी मौत हो गई। उप मुख्यमंत्री के निधन की खबर जैसे ही आम हुई, समूचे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की खबर पाकर राज्य के कई नेता और मंत्री फूट-फूटकर रोने लगे। राज्य की सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक अवकाश का ऐलान किया है।

कौन पेश करेगा राज्य का आम बजट?

अजित पवार के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अब वित्तीय वर्ष 2026-27 का राज्य बजट आखिर कौन पेश करेगा। बजट सत्र नजदीक है और ऐसे समय में वित्त मंत्री का न होना सरकार के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

बजट की तैयारी लगभग पूरी थी

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे अनुभवी वित्त मंत्रियों में गिने जाते थे। उन्होंने अब तक 11 बार राज्य का बजट पेश किया था। पार्टी और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 2026-27 के बजट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। (Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra) लेकिन उनके अचानक निधन से अब इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तैयार बजट को अब किसके जरिए सदन में रखा जाएगा।

नियम क्या कहते हैं?

राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, अगर किसी कारण से वित्त मंत्री का पद खाली हो जाता है, तो वित्त विभाग की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री के पास चली जाती है। इसी नियम के तहत माना जा रहा है कि अब बजट पेश करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संभाल सकते हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस सबसे मजबूत विकल्प

मंत्रिमंडल और प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात में देवेंद्र फडणवीस ही ऐसे नेता हैं जिनके पास वित्तीय मामलों और शासन का लंबा अनुभव है। इससे पहले भी वे राज्य के अहम फैसलों में केंद्रीय भूमिका निभाते रहे हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वही वित्त मंत्री का अतिरिक्त प्रभार लेकर बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र टालना मुश्किल

जानकारों का कहना है कि विधानसभा का बजट सत्र लगभग तय समय पर ही होगा। वित्त विभाग का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में बजट की तारीख बदलना कानूनी और वित्तीय रूप से मुश्किल माना जा रहा है। (Sunetra Pawar Deputy CM Maharashtra) सरकार की कोशिश होगी कि तय समय पर ही बजट पेश किया जाए, ताकि प्रशासनिक और विकास कार्य प्रभावित न हों। कुल मिलाकर, अजित पवार के निधन से पैदा हुई इस स्थिति में अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिकी हैं। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला बजट किसके हाथों से पेश होता है।

सुदाम बोडके का हार्ट अटैक से निधन

इस बीच खबर है कि, अजित पवार के एक समर्थक की सदमे से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अजित पवार के कट्टर समर्थक, 63 वर्षीय सुदाम बोडके का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुदाम बोडके, जो नासिक के डिंडोरी तालुका के ढकांबे गांव के रहने वाले थे, अजित पवार के निधन की खबर सुनकर गहरे सदमे में थे और काफी असहज महसूस कर रहे थे। परिवार के लोग उनकी देखभाल में जुटे हुए थे और उन्हें सदमे से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएं और हृदयघात से उनका निधन हो गया।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown