राहुल के ‘ईडी छापेमारी’ वाले बयान का मकसद लोगों की सहानुभूति हासिल करना है: भाजपा नेता बावनकुले

राहुल के ‘ईडी छापेमारी’ वाले बयान का मकसद लोगों की सहानुभूति हासिल करना है: भाजपा नेता बावनकुले

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 08:29 PM IST

नगापुर, दो अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बारे में अफवाह फैला रहे हैं ताकि जनता की सहानुभूति हासिल की जा सके।

इसके पहले दिन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि संसद में ‘चक्रव्यूह’ वाला भाषण देने के बाद उनके खिलाफ ईडी के छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।

नागपुर जिला योजना समिति की एक बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री बावनकुले ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ऐसे नाटक से लोगों की कोई सहानुभूति नहीं मिलेगी।

कांग्रेस सांसद के पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा, ‘‘आप क्यों डर रहे हैं? आप अफवाहें क्यों फैला रहे हैं… यह सब सहानुभूति हासिल करने के लिए किया जा रहा है। राहुल गांधी जी अपनी छवि चमकाने, लोगों की सहानुभूति पाने और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के खिलाफ कोई कहानी गढ़ने के लिए नाटक कर रहे हैं।’’

भाषा संतोष खारी

खारी