आंध्र के श्रीहरिकोटा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर छापेमारी, अफवाह निकली

आंध्र के श्रीहरिकोटा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर छापेमारी, अफवाह निकली

Modified Date: June 16, 2025 / 06:23 PM IST
Published Date: June 16, 2025 6:23 pm IST

अमरावती, 16 जून (भाषा) तमिलनाडु पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस को श्रीहरिकोटा में एक कथित आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में सूचना दी जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई और जांच-पड़ताल तेज कर दी गयी। हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह सूचना रविवार को साझा की गयी थी।

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, जिसे पहले श्रीहरिकोटा रेंज (एसएचएआर) के नाम से जाना जाता था, दक्षिणी राज्य में स्थित इसरो का मुख्य प्रक्षेपण स्थल है, जिसमें उन्नत प्रक्षेपण और ट्रैकिंग सुविधाएं हैं।

नायडूपेटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जी चंतिबाबू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अभी तक हमें इलाके में कोई असामान्य गतिविधि नहीं मिली है और यह एक अफवाह लगती है, लेकिन हम अपनी जांच जारी रख रहे हैं।”

अधिकारियों ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ भी समन्वय किया और क्षेत्र के आसपास गश्त तेज कर दी।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

लेखक के बारे में