उद्धव के इस्तीफे के बाद भाई राज का आया बयान, कहा – सौभाग्य को अपनी सिद्धि समझ लेना…

Brother Raj's statement came after Uddhav's resignation : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई : उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उन पर निशाना साधा। हालांकि, राज ने उद्धव का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया। राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ जब कोई सौभाग्य को अपनी सिद्धि समझ लेता है, तब वहीं से पतन की ओर यात्रा शुरू होती है।’’

Read more : उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कंगना ने दिया ऐसा बयान, सुनकर शिवसैनिक हो सकते है गुस्से से लाल 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई में कई विधायकों की बगावत के चलते उद्धव ठाकरे को पद से इस्तीफा देना पड़ा। राज ठाकरे ने पिछले महीने लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर उद्धव ठाकरे से कहा था कि वह (उद्धव) इस मुद्दे पर उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लें। राज ठाकरे ने यह भी कहा था कि सत्ता स्थायी नहीं होती।

और भी है बड़ी खबरें…