मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को कहा कि महायुति के मंत्री और नेता जब मराठावाड़ा में आयी बाढ़ से प्रभावित किसानों के साथ काम कर रहे थे, तब शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ‘‘मुंबई में बैठकर खोखली बातें कर रहे थे।’’
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख नवनाथ बान ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तो ‘‘किसानों से कालीन पर मुलाकात की जाती थी’’, लेकिन महायुति के मंत्री अब उनके साथ कीचड़ में खड़े हैं।
उन्होंने दावा किया कि ठाकरे मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से हिचक रहे हैं।
बान ने आरोप लगाया, ‘‘यह क्षेत्र तीन दिनों से कष्ट झेल रहा है। ठाकरे चौथे दिन जा रहे हैं। अगर यह लंदन की यात्रा होती, तो वह पहले दिन ही चले जाते। उन्हें विदेशी दौरे आकर्षित करते हैं, किसानों की पीड़ा नहीं।’’
पिछले कुछ दिनों से मराठवाड़ा क्षेत्र और महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे व्यापक क्षति हुई है।
बान ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को सोलापुर और लातूर का दौरा कर रहे हैं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार सुबह से ही मैदान में हैं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे धाराशिव में है और मंत्री पंकजा मुंडे जालना तथा बीड का दौरा कर रही हैं।
भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘लेकिन राउत मुंबई में ही रहना पसंद करते हैं और उन्हें किसानों के आंसू दिखाई नहीं देते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राउत खोखली बातें कर रहे हैं, जबकि महायुति नेता किसानों के साथ जमीन पर उतरे हैं।’’
भाषा
गोला पवनेश
पवनेश