CG IPS Transfer News
रायपुरः CG IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। कांकेर में हिंसा के बाद राज्य सरकार ने वहां के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को हटा दिया है। उनकी जगह 2019 बैच के आईपीएस निखिल राखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। निखिल अभी गरियाबंद जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे। आईपीएस बनने के बाद भी पर्यटन बोर्ड में बैठे देवव्रत सिरमौर को सरकार ने वापिस बुलाकर गरियाबंद का एसपी नियुक्त किया है।
CG IPS Transfer News बता दें कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। आदिवासी समाज के लोग ईसाइयों को डंडे मारकर भगा रहे थे। इसके जवाब में धर्मांतरित समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गुस्साए आदिवासियों ने सरपंच के घर में तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने गांव के चर्च में आग लगा दी थी। ग्रामीण इसके बाद भी नहीं रुके। 3 हजार से ज्यादा की भीड़ आमाबेड़ा पहुंच गई। यहां भी एक चर्च को आग के हवाले कर दिया। भीड़ तीसरी चर्च को फूंकने आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना में कई ग्रामीण, कवरेज कर रहे कुछ पत्रकार और ASP अंतागढ़ आशीष बंछोर समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
इन्हे भी पढ़ें:-