मुंबई, 11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पदानुक्रम में हुए हालिया बदलाव और सुप्रिया सुले तथा प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को रविवार को ‘आंखों में धूल झोंकने’ वाला करार दिया।
नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि इस घटना से शरद पवार नीत पार्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह पूछने पर कि सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना पार्टी के पदानुक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव है, फडणवीस ने कहा, ‘‘यद्पि यह उनका अंदरूनी मामला है। फिर भी, मुझे नहीं लगता है कि यह उस पार्टी में कोई महत्वपूर्ण बदलाव है। उसमें बमुश्किल ही कुछ बदला है। यह सिर्फ आंखों में धूल झोंकने वाला है।’’
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप