अमरावती, 14 अगस्त । आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के चेवितीकल्लू में कृष्णा नदी में 80,000 क्यूसेक पानी आने से शनिवार को बालू ढुलाई वाले 100 से अधिक छोटे ट्रक नदी में फंस गए। पुलिस,राजस्व और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कम से कम 120 चालकों और सहायकों को सुरक्षित निकाल कर नौकाओं पर बिठाया। राजस्व अधिकारी ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पुलीचिंताला में डॉ के एल राव सागर परियोजना से 75,000 क्यूसेक से अधिक पानी आया, जबकि मुनेरू नाले से 5,000 क्यूसेक पानी आया। नदी के अंदर से रेत की खुदाई की जा रही थी और ट्रक रेत ले जाने के लिए थे।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 35,743 लोगों ने दी कोरोना को मात, 478 की मौत, 38,667 नए केस
कुछ ट्रक चालकों ने बताया,‘‘ बाढ़ का पानी छोड़े जाने को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी और इसलिए हम काम करने गए थे। लेकिन पानी बढ़ने से वाहन फंस गए और हम वापस नहीं लौट सके।’’ राजस्व अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भी इस बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। स्थानीय तहसीलदार ने बताया,‘‘ पुलीचिंताला के ऊपर नागार्जुन सागर जलाशय भरने पर, पानी नीचे की ओर छोड़ा जा रहा था। चूंकि पिछले हफ्ते पुलीचिंताला में एक गेट क्षतिग्रस्त हो गया था, इसलिए वहां इसे रोकने का कोई रास्ता नहीं था और इसलिए पानी सीधे बह गया।’’
पढ़ें- 12वीं कक्षा के छात्र ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की
नंदीगामा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी नागेश्वर रेड्डी ने कहा,‘‘ हमने फंसे हुए चालकों और सहायकों को सुरक्षित निकाल लिया है। जल स्तर घटने के बाद ही वाहनों को बाहर लाया जा सकता है।’’ यह प्रक्रिया रविवार तक पूरी हो सकती है।
महाराष्ट्र: ठाणे में एक महिला ने आत्महत्या की
6 hours ago