Seven-year-old girl caught in the grip of Zika virus, know what

जीका वायरस के चपेट में आई सात साल की बच्ची, जानें क्या होते हैं लक्षण…

जीका वायरस के चपेट में आई सात साल की बच्ची, जानें क्या होते हैं लक्षण : Seven-year-old girl caught in the grip of Zika virus, know what

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 13, 2022/9:34 pm IST

मुंबई । Seven-year-old girl caught in the grip of Zika virus महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में एक साल के बाद जीका वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है। जानलेवा जीका वायरस से संक्रमित पाई गई बच्ची मुंबई से सटे पालघर जिले की तलासरी तालुका में एक आश्रम शाला (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) में रहती है।

Read more : Bigg Boss16: सलमान खान ने 3 गुना बढ़ाई फीस? अब इतने करोड़ की डिमांड की! 

Seven-year-old girl caught in the grip of Zika virus राज्य के स्वास्थ्य निगरानी अधिकारी प्रदीप अवाटे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लड़की बुखार से पीड़ित थी जिसके बाद उसकी जांच की गयी थी। हमें उसकी रिपोर्ट 12 जुलाई को मिली, जिसमें वह जीका वायरस से संक्रमित पाई गयी है। उसमें बीमारी का अब कोई लक्षण नहीं है और वह ठीक है।’’

Read more : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

Seven-year-old girl caught in the grip of Zika virusउन्होंने कहा कि जीका वायरस का मामला सामने आने के कारण निगरानी, मच्छर जनित संक्रमण को रोकने, उपचार और स्वास्थ्य शिक्षा के संदर्भ में निवारक और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2021 में राज्य के पुणे में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था। जीका वायरस एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली बीमारी के विशिष्ट लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण शामिल हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें