Jawan Day 3 Box Office Collection: ‘जवान’ की तीन दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ ने दी बड़ी जानकारी

Jawan Day 3 Box Office Collection:: शाहरुख की ‘जवान’ ने तीन दिन में 384.69 करोड़ रुपये कमाए Shah Rukh Khan's 'Jawan' earns Rs 384.69 crore in three days

Jawan Day 3 Box Office Collection: ‘जवान’ की तीन दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ ने दी बड़ी जानकारी

Jawan Day 3 Box Office Collection:

Modified Date: September 10, 2023 / 09:03 pm IST
Published Date: September 10, 2023 8:16 pm IST

Jawan’ earns Rs 384.69 crore in three days: मुंबई, 10 सितंबर । अभिनेता शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 384.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म बृहस्पतिवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।

‘जवान’ के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस,‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की।

 ⁠

read more”:  G-20 Summit: ‘जवान’ की सफलता से गदगद शाहरुख खान ने दी PM मोदी को बधाई, G-20 Summit की सफलता पर कही ये बात

Jawan Three Days Collection: पोस्ट में गया है, “ एक दिन में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई। 68.72 करोड़ रुपये (हिंदी) की आय। सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 144.22 करोड़ रुपये की कमाई की।”

उसने एक अन्य पोस्ट में कहा, “ तीन दिन में फिल्म ने दुनियाभर में कुल 384.69 करोड़ रुपये की कमाई की है।”

फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है।

कारोबारी विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘जवान’ के हिंदी संस्करण ने तीन दिन में 180.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।

read more: IND vs PAK Today Match: मैच शुरू होने की बढ़ी उम्मीदें.. तीनों अम्पायर कर रहे है मैदान का मुआयना, क्या है रिजर्व डे की स्थिति?

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा “ ‘जवान’ बेमिसाल! रच दिया इतिहास! तीन दिन में कमाई के रिकॉर्ड तोड़े।” उन्होंने कहा कि तीन दिन में हिंदी संस्करण ने अबतक सबसे ज्यादा कमाई की है।

निर्माताओं के मुताबिक, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उनके अनुसार, यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में वैश्विक तौर पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये कमाए हैं।

‘‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ की पेशकश ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।

Jawan Day 3 Box Office Collection:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com