बैठक के दौरान शरद पवार की तबीयत बिगड़ी

बैठक के दौरान शरद पवार की तबीयत बिगड़ी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2023 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 12, 2023 / 12:01 AM IST

पुणे, 11 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की शनिवार शाम अपने गृहनगर बारामती में एक बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित न्यास विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे कि तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की।

पवार (82) दिवाली के त्योहार के कारण बारामती में हैं।

सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुणे जिला स्थित पुरंदर की उनकी यात्रा भी रद्द हो गई है।

भाषा अभिषेक सुरेश

सुरेश