शिंदे, अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सशस्त्र बलों की सराहना की

शिंदे, अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सशस्त्र बलों की सराहना की

शिंदे, अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सशस्त्र बलों की सराहना की
Modified Date: May 7, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: May 7, 2025 12:22 pm IST

(फोटो के साथ)

मुंबई, सात मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक संचालित करने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी तत्वों को करारा जवाब देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सशस्त्र बलों की सराहना की।

पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।

 ⁠

शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले करने के लिए सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल सैनिकों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘देश को हमारे सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और हम उनके पीछे एकजुट होकर खड़े हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक बार फिर दिखाया है कि भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पवार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था और जवाबी हमले ने एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध आक्रामक कार्रवाई ने आतंकी नेटवर्क को पंगु बना दिया तथा लश्कर-ए-तैयबा एवं जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया।’’

सशस्त्र जवाबी कार्रवाई का समर्थन करने वाले राजनीतिक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए पवार ने कहा, ‘‘सीमा पार सैन्य कार्रवाई के लिए निर्णायक राजनीतिक इच्छाशक्ति महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार ऐसा संकल्प दिखाया है।’’

उन्होंने सशस्त्र बलों के पीछे मजबूती से खड़े होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बधाई दी।

पवार ने कहा, ‘‘यह हमारी सेना की ताकत, हमारे नेतृत्व का दृढ़ संकल्प और देश के लोगों की एकता है, जिसके कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल हुआ।’’

आतंकवाद के खिलाफ निरंतर प्रयासों की उम्मीद जताते हुए अजित पवार ने कहा, ‘‘यह ‘ऑपरेशन’ एक स्पष्ट संदेश देता है कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में