उद्धव ने संजय राउत के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बातचीत की

उद्धव ने संजय राउत के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बातचीत की

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 05:00 PM IST

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि शनिवार को यहां पार्टी नेता संजय राउत के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों से बातचीत की।

ठाकरे आखिरी बार 2022 के अंत में उत्तर-पूर्व मुंबई के भांडुप स्थित राउत के आवास पर गए थे, जब राज्यसभा सदस्य (राउत) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ठाकरे ने तब राउत की पत्नी, बेटियों, मां और भाइयों से मिलकर उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की थी।

राउत के भाई सुनील शिवसेना (उबाठा) के विधायक हैं।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश