अबू धाबी का ‘हब71’ उद्यमियों को लुभाने के लिए उठा रहा है कदम

अबू धाबी का ‘हब71’ उद्यमियों को लुभाने के लिए उठा रहा है कदम

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 04:17 PM IST

अबू धाबी, 22 दिसंबर (भाषा) अबू धाबी का ‘हब71’ एशिया, पश्चिम एशिया और पश्चिम को जोड़ने वाले एक केंद्र के रूप में अपनी भूमिका मजबूत करने में जुटा है। सरकारी समर्थन वाले स्टार्टअप मंच हब71 के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हब71 टेक इकोसिस्टम में वृद्धि और रणनीति के प्रमुख पीटर अबू हाशेम ने कहा कि स्टार्टअप मंच का मकसद अबू धाबी को एक शीर्ष वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

हाल में भारत से लौटे हाशेम ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अबू धाबी की अर्थव्यवस्था को तेल-प्रधान जीडीपी से विविधीकृत बनाने में मदद करना है और इसके लिए अबू धाबी को एक वैश्विक प्रौद्योगिकी तंत्र में बदलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हब71 का मकसद अबू धाबी में एक वैश्विक प्रौद्योगिकी तंत्र का निर्माण करना है।’’ वर्ष 2019 में शुरुआत के बाद से ‘हब71’ 20 से अधिक क्षेत्रों में फैले स्टार्टअप के साथ एक फलते-फूलते समुदाय के रूप में विकसित हुआ है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय