रायगढ़ 22 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय एक छात्रा प्रिंसी कुमारी ने छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी शनिवार की रात को तब मिली जब छात्रा के परिजनों को लगातार मोबाइल फोन पर कॉल करने के बावजूद कोई जबाब नहीं मिला और उन्होंने वार्डन से बात की। वार्डन को जब कमरा भीतर से बंद मिला तब उन्होंने खिडक़ी से छात्रा को पंखे से लटकते देखा।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पंचनामा की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा।
उन्होंने बताया कि छात्रा जमशेदपुर (झारखंड) की थी। वह जिले के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के जेआईटी हास्टल में रहकर बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पत्र बरामद किया है जिसमें लिखा है ‘‘सॉरी मम्मी पापा, आप लोगों की इच्छा के अनुरूप मैं नहीं कर पाई और बहुत ज्यादा पैसा खर्च करा दी।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव
मनीषा
मनीषा