बदलापुर में भाजपा पदाधिकारी और उसके सहयोगियों ने शिवसेना पार्षद की पिटाई की

बदलापुर में भाजपा पदाधिकारी और उसके सहयोगियों ने शिवसेना पार्षद की पिटाई की

बदलापुर में भाजपा पदाधिकारी और उसके सहयोगियों ने शिवसेना पार्षद की पिटाई की
Modified Date: January 23, 2026 / 02:40 pm IST
Published Date: January 23, 2026 2:40 pm IST

ठाणे, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे में शिवसेना के एक पार्षद की भाजपा के एक पदाधिकारी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला बृहस्पतिवार को उस समय हुआ जब शिवसेना पार्षद हेमंत चतुरे सोनिवली इलाके में एक माघी गणपति पंडाल गए थे।

उन्होंने कहा कि पार्षद के सहयोगियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा पदाधिकारी तेजस उर्फ ​​बंटी म्हस्कर और उनके 20 से 25 समर्थकों ने कहासुनी के बाद चतुरे पर कथित तौर पर हमला किया।

चतुरे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आया है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच करके इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जाएगी।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में