शिवसेना विधायक का दावा, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की पूर्व संध्या पर ‘भारी नकदी’ मिली

शिवसेना विधायक का दावा, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की पूर्व संध्या पर ‘भारी नकदी’ मिली

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 10:28 PM IST

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के ‍विधायक नीलेश राणे ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की पूर्व संध्या पर उनके गृह जिले सिंधुदुर्ग में एक कार के अंदर ‘‘भारी मात्रा में नकदी’’ पाई गई।

राणे ने इस घटनाक्रम को लेकर गठबंधन सहयोगी भाजपा पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि जिले में इस तरह से “बड़े पैमाने पर नकदी के वितरण” के पीछे कौन था।

राणे ने सोमवार रात नकदी लेकर जा रही कार का कथित वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों के बारे में गंभीर चिंता पैदा होती है।

राणे की ओर से साझा किए गए वीडियो में कार के अंदर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्कार्फ दिखाई दे रहे हैं।

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। सुबह 7:30 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5:30 बजे समाप्त हुई।

सिंधुदुर्ग में संवाददाताओं से मुखातिब राणे ने आरोप लगाया, “पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया, इसके बावजूद लगभग एक घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार में भारी मात्रा में नकदी मिली है। पुलिस हिरासत में लिये गए व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में हिचकिचा रही है, (लेकिन शिकायत दर्ज की जा रही है) केवल इसलिए क्योंकि मैं और मेरे समर्थक यहां आए थे।”

उन्होंने दावा किया कि यह कार पड़ोसी देवगढ़ तहसील की थी।

राणे ने प्राधिकारियों के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में इतना लंबा समय क्यों लगाया? मेरे समर्थकों में से एक भी व्यक्ति ने उन्हें छुआ तक नहीं।”

उन्होंने कहा, “मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मेरे जिले में इतने बड़े पैमाने पर नकदी वितरण के पीछे कौन है। वहां बिना पासिंग नंबर की एक गाड़ी है। मेरे आपत्ति जताने के बाद ही इसे जब्त किया गया।”

राणे ने कहा कि वह कथित धन वितरण में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस धन वितरण में शामिल प्रत्येक संदिग्ध के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। मैंने एक वकील से भी सलाह ली है। चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी, मैं इन लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराऊंगा।”

राणे ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “मेरी आपत्ति (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) रवींद्र चव्हाण के खिलाफ है, जो अब भी कुछ जिलों के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले या चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है, जो सभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और उस पद का कद बढ़ाया है। चव्हाण से मेरा अनुरोध है कि मेरे जैसे विधायक पर इतना ध्यान न दें। एक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आगे बढ़ें और काम करें।”

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश