Bhopal Shikara News: भोपाल अब कश्मीर से कम नहीं, मिलेगा वो लुत्फ जिसके लिए लोग जाते थे श्रीनगर, वीडियो देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे आप….

अब भोपाल के बड़े तालाब में आपको मिलेगा कश्मीर की मशहूर ‘डल झील’ जैसा रोमांच और आनंद।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 04:57 PM IST

bhopal shikara news/ image source: ANI X handle

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में शुरू हुई शिकारा राइड
  • बड़े तालाब पर डल झील का एहसास
  • सीएम मोहन यादव ने की सवारी

Bhopal Shikara News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पहचान हमेशा से उसकी झीलों, हरियाली और शांत वातावरण के लिए रही है, लेकिन अब इस शहर ने पर्यटन के क्षेत्र में एक ऐसा कदम उठा लिया है जो राजधानी की खूबसूरती को एक बिल्कुल नई ऊंचाई पर ले जाएगा। जी हां, अब भोपाल के बड़े तालाब में आपको मिलेगा कश्मीर की मशहूर ‘डल झील’ जैसा रोमांच और आनंद।

भोपाल में आज से शुरू हुई शिकारा राइड

Bhopal Shikara News: राजधानी में आज से शुरू हुई शिकारा राइड ने शहरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों में एक अलग ही उत्साह भर दिया है। जैसे ही दुल्हन की तरह सजाए गए 20 खूबसूरत शिकारे बड़े तालाब की लहरों पर उतरे, पूरा नजारा किसी फ़िल्मी सेट जैसा प्रतीत हुआ। उद्घाटन के बाद खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिकारा की सफर का आनंद लेकर इस नई पहल को और भी खास बना दिया।

झोपड़ी की तरह शिकारा को सजाया गया

इस अनोखे अनुभव को और शानदार बनाती हैं वे सभी सुविधाएं, जो आमतौर पर हम कश्मीर के शिकारे में देखते हैं। हर शिकारा को एक छोटी, आरामदायक तैरती हुई झोपड़ी की तरह सजाया गया है, जहां पर्यटक न सिर्फ शांत वातावरण का मजा ले पाएंगे बल्कि वहीँ बैठकर चाय, पोहा, समोसा, फल और अन्य स्नैक्स का स्वाद भी उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, तालाब में चलते हुए शिकारा मार्केट में आपको कपड़े और हैंडीक्राफ्ट जैसी चीजें खरीदने का अवसर भी मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे डल झील के फ़्लोटिंग मार्केट में मिलता है। मुख्यमंत्री ने स्वयं शिकारा-बोट रेस्टोरेंट में नाश्ता किया और बोट मार्केट से खरीदारी कर इस पहल को प्रोत्साहन दिया।

सीएम ने सोशल मीडियो प्लैटफॉर्म एक्स पर किया पोस्ट

Bhopal Shikara News: बता दें कि, सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने इसे लेकर पोस्ट किया। सीएम ने लिखा कि भोपाल बन रहा जल पर्यटन का नया केंद्र… आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomarजी, हरियाणा के माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री@HarvinderKalyanजी और भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री@Hkhandelwal1964 जी की गरिमामयी उपस्थिति में बोट क्लब, भोपाल में 20 शिकारा नावों का शुभारंभ कर शुभकामनाएं दीं। अब पर्यटक कश्मीर की डल झील जैसे यहां की बड़ी झील में भी शिकारे का आनंद उठाएंगे। ये शिकारा नावें वर्ष भर चलेंगी।

इन्हें भी पढ़ें :-