Publish Date - December 4, 2025 / 04:54 PM IST,
Updated On - December 4, 2025 / 05:01 PM IST
Search Of the year 2025. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
IPL 2025 में भारत का सबसे ज्यादा सर्च किया गया शब्द बना।
Google Gemini और अन्य AI टूल्स ने ऑनलाइन ट्रेंड्स में बड़ी पकड़ बनाई।
Ghibli Trend और Gemini Saree जैसे अनोखे डिजिटल ट्रेंड्स ने भारतीय क्रिएटर्स में नई लहर पैदा की।
नई दिल्ली। Search Of the year 2025: Google ने भारत के लिए अपना Year in Search 2025 Google जारी कर दिया है, जिसमें इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया, उसकी पूरी तस्वीर सामने आ गई है। हर कैटेगरी जैसे ट्रेंडिंग, AI और खास “A से Z सर्च” में कई दिलचस्प नतीजे देखने को मिले। इस बार स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक आयोजनों को भारतीय यूज़र्स को सबसे ज्यादा सर्च किया। Google के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इस साल भी अपनी अपार लोकप्रियता साबित करते हुए सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टर्म बनकर पहला स्थान हासिल किया।
Google Year in Search 2025 इस बात का बड़ा संकेत है कि भारत में इंटरनेट यूज़र्स अब पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्ट्स, AI और सांस्कृतिक आयोजनों पर फोकस कर रहे हैं। जहां IPL और एशिया कप ने स्पोर्ट्स प्रेम को फिर साबित किया, वहीं Gemini और Grok जैसे AI टूल्स ने भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा दिखा दी।
टॉप 10 ट्रेंडिंग सर्च में ये रहे शामिल Search Of the year 2025