शिवसेना (उबाठा) और मनसे निश्चित रूप से महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगी: राउत

शिवसेना (उबाठा) और मनसे निश्चित रूप से महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगी: राउत

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 04:02 PM IST

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव ‘‘निश्चित रूप से’’ साथ मिलकर लड़ेंगी।

चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे महीनों की अटकलों के बाद, जुलाई में महाराष्ट्र सरकार की त्रिभाषा नीति और हिंदी भाषा ‘थोपने’ का विरोध करने के लिए लंबे समय बाद एकसाथ आए और निर्णय वापस लिए जाने के बाद संयुक्त ‘विजय’ कार्यक्रम भी आयोजित किया।

नयी दिल्ली में पत्रकारों ने जब राज्यसभा सदस्य राउत से शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए एकसाथ आने की संभावना के बारे में पूछा, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अवश्य, दोनों ठाकरे परिवार एकसाथ इस पर चर्चा करेंगे।’’

मुंबई निकाय चुनाव और अन्य नगर निकायों के चुनाव आगामी महीनों में होने वाले हैं।

राउत ने कहा कि चचेरे भाइयों के बीच सुलह के बाद से शिवसेना (उबाठा) और मनसे के कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि गठबंधन मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, ठाणे और कल्याण-डोंबिवली के नगर निकायों में बहुमत हासिल करेगा।

राज ठाकरे 2005 में अपने चचेरे भाई के साथ कथित तौर पर मतभेद के चलते शिवसेना से अलग हो गए थे और मनसे का गठन किया था। तब से, चचेरे भाइयों के नेतृत्व वाली दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश