Delhi Assembly election: कांग्रेस और आप के लिए प्रचार नहीं करेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, तटस्थ रहने का लिया निर्णय
Shiv Sena (UBT) will not campaign for Congress and AAP: शिवसेना (उबाठा) तटस्थ रहेगी, उद्धव कांग्रेस या आप के लिए प्रचार नहीं करेंगे : राउत
Shiv Sena (UBT) will not campaign for Congress and AAP, image source: ANI
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में से किसी के लिए प्रचार नहीं करेंगे
- दिल्ली चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
मुंबई: Shiv Sena (UBT) will not campaign for Congress and AAP, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस या आप के लिए प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि पार्टी ने तटस्थ रुख अपनाया है। पार्टी सांसद संजय राउत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राउत ने जोर देकर कहा कि आप और कांग्रेस, दोनों ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सदस्य तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के मित्र हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ठाकरे पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में से किसी के लिए प्रचार करेंगे, तो उन्होंने कहा, “हम कहीं (प्रचार के लिए) नहीं जा रहे हैं। हम तटस्थ हैं।”
दिल्ली में चुनावी मुकाबले के लिए बिसात बिछ गई है, समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। दिल्ली चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। पिछले दो चुनावों में आप को भारी जीत मिली थी।

Facebook



