शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दिघे के बारे में राउत की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दिघे के बारे में राउत की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 08:09 PM IST

ठाणे, 18 सितंबर (भाषा) शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिवंगत नेता आनंद दिघे के बारे में कथित अपमानजनक बयान दिए जाने के विरोध में शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत का पुतला फूंका।

यह विरोध प्रदर्शन दिघे के स्मारक और पूर्व में कार्यालय रहे आनंद आश्रम पर किया गया।

दिघे अविभाजित शिवसेना की ठाणे जिला इकाई के प्रमुख नेता थे और उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का मार्गदर्शक माना जाता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा प्रकाशित एक अखबार के विज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए राउत ने कहा कि इसमें शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की एक छोटी सी तस्वीर थी और उनके बगल में दीघे की तस्वीर थी, जो पार्टी की जिला इकाई के प्रमुख थे।

राउत ने कहा कि एक ‘प्रिय सहयोगी’ होने के बावजूद दिघे पार्टी के उपनेता तक नहीं थे और पूछा कि क्या शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अब उनकी तुलना ठाकरे से कर रही है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत