ठाणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम परिसर में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हैं। महानगरपालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुंब्रा थाने के सामने एमएके कंपनी के नाम से मशहूर इलाके के पास स्थित व्यावसायिक गोदामों में शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर आग लग गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
तडवी के अनुसार, वाणिज्यिक भंडारण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन गोदाम आग की चपेट में आ गए।
उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम के साथ तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं तथा आग बुझाने के लिए अभियान शुरू किया गया।’’
तडवी ने कहा, ‘‘प्रभावित परिसर के ‘बेसमेंट’ में एक गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना मिली थी। त्वरित समन्वय से सिलेंडर को सुरक्षित रूप से हटा लिया गया, जिससे संभावित विस्फोट और बड़े पैमाने पर नुकसान को टालने में मदद मिली।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश