सुप्रिया सुले ने फोन और व्हाट्सऐप हैक होने का दावा किया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

सुप्रिया सुले ने फोन और व्हाट्सऐप हैक होने का दावा किया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 03:58 PM IST

पुणे, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है।

रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बारामती से सांसद सुले ने लोगों से उन्हें मैसेज या फोन न करने का अनुरोध किया।

सुले ने लिखा, “मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे मैसेज या फोन न करें। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं।”

सुले के एक करीबी सूत्र के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से हैकिंग के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

संतोष