पालघर, छह अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार तड़के लुटेरों ने एक शिक्षक के बुजुर्ग माता-पिता और बहन पर कथित तौर पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनके घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे, विरार के पास अरनाला गांव में हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लूटेरे मकान में घुस गए और वहां मौजूद तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने कथित रूप से मकान में तोड़फोड़ की और कीमती सामान लेकर भाग गए। उन्होंने कहा कि लूट के सामान का कुल मूल्य अभी स्पष्ट नही हो पाया है।
सूचना मिलने पर अरनाला और विरार पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में तीनों व्यक्तियों को गहरी चोट पहुंची है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि मकान, विरार में कोंचिग क्लॉस लेने वाले प्रोफेसर सचिन गोवारी का है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर सचिन गोवारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ विरार के आगाशी में रहते हैं जबकि उनके माता पिता और बहन अरनाला स्थित पैतृक घर में रहते हैं।
पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आसपास के मकानों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
भाषा प्रचेता अमित
अमित