Tesla Showroom Launch In India: भारत में हुई Tesla की एंट्री, मुंबई के BKC में सीएम फडणवीस ने किया पहले शोरूम का उद्घाटन

Tesla Showroom Launch In India: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में एंट्री कर ली। कंपनी के पहले शोरूम की मंगलवार को ओपनिंग हुई।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 12:35 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 12:35 PM IST

Tesla Showroom Launch In India/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में की एंट्री ।
  • कंपनी के पहले शो रूम की मंगलवार को ओपनिंग हुई।
  • Tesla का पहला शोरूम मुंबई के BKC के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है।

मुंबई: Tesla Showroom Launch In India: मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी के पहले शो रूम की मंगलवार को ओपनिंग हुई। Tesla का पहला शोरूम मुंबई के मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने Tesla के शो रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा देश में टेस्ला का स्वागत करते हुए कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’। सीएम फडणवीस के साथ परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: West Indies 27 Run All Out FOW: गजब हो गया.. वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 27 रनों पर ढेर.. मैच के साथ कंगारुओं ने 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत में लॉन्च हुई Tesla Model Y SUV

Tesla Showroom Launch In India: Tesla के पहले शोरूम की ओपनिंग के साथ ही भारत में Tesla Model Y SUV की भी लॉन्चिंग हो चुकी है। कंपनी की शुरुआत फिलहाल CBU यानी की पूरी तरह से विदेश में बनाई गई कारों के इंपोर्ट से होगी। सितंबर 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू होने की संभावना जताई जा रहिए है। मुंबई के बाद कंपनी जल्द ही दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैवलर वाहन

सीएम फडणवीस ने उद्घाटन समारोह में दिया बड़ा बयान

Tesla Showroom Launch In India: उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ”यह सिर्फ एक शोरूम नहीं, बल्कि यह एक बयान है कि टेस्ला आ चुकी है, वो भी सही समय पर, सही शहर में। मुंबई सिर्फ भारत की आर्थिक राजधानी नहीं, बल्कि इनोवेशन और उद्यमिता की राजधानी भी है। महाराष्ट्र में EV पॉलिसी, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग इंसेंटिव्स देश में सबसे बेहतरीन माने जाते हैं। फडणवीस ने कहा कि मुंबई में EV को लेकर बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर है और टेस्ला की एंट्री से इसमें और सुधार होगा।”