ठाणे जिला जेल में विचाराधीन कैदी ने जेल कर्मचारी पर हमला किया

ठाणे जिला जेल में विचाराधीन कैदी ने जेल कर्मचारी पर हमला किया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 05:25 PM IST

ठाणे, 27 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक जेल में 30 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने एक आगंतुक से मुलाकात को लेकर हुए विवाद के दौरान एक जेल कर्मचारी पर कथित तौर पर हमला किया और उसे धमकी भी दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को कल्याण जिला कारागार में हुई और पुलिस ने 47 वर्षीय पीड़ित की शिकायत पर हमलावर हितेंद्र उर्फ ​​हितेन गुलिवर ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी के अनुसार, घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई, जब शिकायतकर्ता जेल के अंदर ड्यूटी पर तैनात था। ठाकुर ने जेल कर्मचारी से संपर्क किया और अनुरोध किया कि एक अन्य विचाराधीन कैदी को जेल में एक आगंतुक से व्यक्तिगत रूप से मिलने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा, ‘जब शिकायतकर्ता ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया, तो आरोपी क्रोधित हो गया जिसके बाद उसने (आरोपी) शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज की और उसे धमकियां दीं।’

पुलिस ने बताया कि स्थिति तब बिगड़ गई जब आरोपी ने कथित तौर पर सीमेंट का टुकड़ा और पत्थर उठाकर जेल कर्मचारी पर फेंक दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘पीड़ित के शरीर पर हमले के कारण चोट आईं। आरोपी ने न केवल उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया, बल्कि उसकी ड्यूटी से जुड़े कर्तव्य निभाने से भी रोका।’

खड़कपाड़ा पुलिस थाने में 26 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के प्रावधान लगाए गए हैं।

भाषा

राखी अविनाश नरेश

नरेश