ठाणे में लोकल ट्रेन से गिरने के बाद पुलिसकर्मी की मौत

ठाणे में लोकल ट्रेन से गिरने के बाद पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 10:05 AM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 10:05 AM IST

ठाणे, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कलवा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से गिरने के बाद 57 वर्षीय एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई।

ठाणे रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पवई थाने से संबद्ध उपनिरीक्षक मनोज भोसले शुक्रवार रात कलवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा कि ठाणे रेलवे पुलिस ने अभी दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल