ठाणे: नदी में ड्रब जाने से किशोर की मौत

ठाणे: नदी में ड्रब जाने से किशोर की मौत

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 08:17 PM IST

ठाणे, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कामवारी नदी में अपने दोस्तों के साथ तैरते समय 14 वर्षीय एक लड़के की डूब जाने से मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृत लड़के की पहचान भिवंडी शहर निवासी सूरज तिवारी के रूप में हुई है।

वह अपने दोस्तों के साथ नदी में उतरा और डूब गया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों ने उसे ढूंढने के लिए तलाश शुरू की और रविवार शाम तक उसका शव बरामद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप