ठाणे (महाराष्ट्र), 18 जून (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने देश में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नेरुल पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के नारेल इलाके के रहने वाले आरोपियों को शनिवार को नेरुल गांव से गिरफ्तार किया गया। पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों वैध पासपोर्ट और वीजा के बिना पिछले एक साल से नेरुल गांव इलाके में एक चॉल में रह रहे थे और पुलिस ने निरीक्षण के दौरान इन्हें पकड़ा।
भाषा निहारिका संतोष
संतोष