जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आएगा तब तक विधानसभा सत्र नहीं करना चाहिए, दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान

जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आएगा तब तक विधानसभा सत्र नहीं करना चाहिए : The assembly session should not be held till the decision of the court, the veteran leader gave a big statement

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 07:17 AM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 07:18 AM IST

मुंबई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बुधवार को मांग की कि महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक कर्नाटक बेलगावी में विधानसभा सत्र आयोजित करना बंद करे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों राज्य काफी समय से लंबित विवाद पर यथास्थिति बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़े :  आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारो तरफ से होगा अपार धन लाभ 

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘ हमने (महाराष्ट्र) बेलगावी का दावा नहीं किया है। यह महाराष्ट्र का है। वास्तव में, यह कर्नाटक है जो महाराष्ट्र के सोलापुर और सांगली क्षेत्रों पर दावा कर रहा है। ’’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र लंबे समय से उत्तरी कर्नाटक में बेलगावी और आस-पास के सीमावर्ती क्षेत्रों पर दावा करता रहा है क्योंकि वहां मराठी भाषी लोगों की बड़ी आबादी रहती है।

यह भी पढ़े :  आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारो तरफ से होगा अपार धन लाभ