अपना घर लेने का सपना होगा साकार, पीएम आवास योजना की आय सीमा बढ़ी, अब इनको भी मिलेगा फायदा

PM Awas Yojana latest update: बढ़ी पीएम आवास योजना की आय सीमा, अब इतनी सैलरी वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा

अपना घर लेने का सपना होगा साकार, पीएम आवास योजना की आय सीमा बढ़ी, अब इनको भी मिलेगा फायदा

PM Awas Yojana latest update

Modified Date: July 13, 2023 / 02:10 pm IST
Published Date: July 13, 2023 2:10 pm IST

PM Awas Yojana latest update: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से रहने के लिए पीएम आवास योजना के तहत रहने के लिए घर दिए जाते है। तो अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। फैसले के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आय की सीमा बढ़ा दी गई है। अब थोड़ी अधिक सीमा वाले लोग भी इस श्रेणी के मकान खरीद सकेंगे।

बढ़ी आय की सीमा

PM Awas Yojana latest update: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुंबई महानगर क्षेत्र के इलाकों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए जो मकान तैयार किए जाते हैं उनके लिए अब आय की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गई है। अब तक 3 लाख या इससे कम आय वाले लोगों को ही इस सुविधा का लाभ मिलता था लेकिन अब 6 लाख तक की आय वाले लोग भी इस श्रेणी के मकानों के खरीददार बन सकते हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र के केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए जानकारी दी है और इसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए एक बड़ा फैसला बताया है।

इन लोगों को मिलता है लाभ

PM Awas Yojana latest update: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोग जिनके पास कच्चे मकान है या छत नहीं है, वह पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत गरीबों को मकान बनवाने के लिए राशि स्वीकृत की जाती है और कम आय वाले लोगों को लोन में सब्सिडी भी मिलती है। 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी।

 ⁠

इतने लोगों को मिला लाभ

PM Awas Yojana latest update: इस योजना के तहत अब तक 1.18 करोड़ लोगों को आवास आवंटित किए जा चुके हैं। कुल 8.19 लाख करोड़ का निवेश सरकार द्वारा किया जा चुका है। शहरी क्षेत्रों में नौकरी पेशा ऐसे लोग जिनकी आय कम है, वह भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें होम लोन में इसकी सुविधा दी जा रही है।

देवेंद्र फड़नवीस ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

PM Awas Yojana latest update: देवेंद्र फड़नवीस ट्वीट किया कि, ” महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के लिए #PMAY के तहत एएचपी वर्टिकल के लिए ईडब्ल्यूएस आय मानदंड को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी को धन्यवाद।” बुधवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “इससे एमएमआर के लाखों नागरिकों को मदद मिलेगी।”

ये भी पढ़ें- MPPSC के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें- जय विलास पैलेस पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, संग्रहालय का कर रहीं अवलोकन, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...