अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, बाइक सवार ने सड़क पर कर दी बड़ी गलती, एक्शन में आई मुंबई पुलिस
Those who gave lift to Amitabh Bachchan, Anushka Sharma fined: हेलमेट नहीं पहनने वाले दो मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना लगाया है।
Those who gave lift to Amitabh Bachchan, Anushka Sharma fined
Those who gave lift to Amitabh Bachchan, Anushka Sharma fined : मुंबई। मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को शहर में ‘लिफ्ट’ देते समय हेलमेट नहीं पहनने वाले दो मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अमिताभ और अनुष्का दोनों पर उनके मोटरसाइकिल चालकों के जरिए मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर सवारी करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।’’
read more : सिद्धारमैया को मिलेगी कर्नाटक की कमान? DK शिवकुमार को नहीं भा रहा डिप्टी CM का पद
Those who gave lift to Amitabh Bachchan, Anushka Sharma fined : उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन का मुद्दा उठाने के बाद दोनों मामलों में यह कार्रवाई की गई। मुंबई यातायात पुलिस ने दोनों वाहन सवारों के खिलाफ मंगलवार को जारी किए गए चालान की प्रतियां अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर साझा की। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हाल ही में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर सवारी करते हुए देखा गया था। लोगों ने इसकी आलोचना की थी और कुछ लोग पुलिस के ट्विटर खाते पर वीडियो को ‘टैग’ करके इसे मुंबई पुलिस के संज्ञान में लाए थे।
चालक पर लगा 10,500 रुपये का जुर्माना
मुंबई यातायात पुलिस ने चालान की प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ चालक के खिलाफ एमवी अधिनियम की धारा 129/194(डी), धारा 5/180 एवं धारा 3(1)181 चालान जारी किया गया है और साथ ही 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसका भुगतान उल्लंघनकर्ता द्वारा किया जाएगा।’’ अमिताभ बच्चन ने भी हाल ही में समय पर शूटिंग पर पहुंचने के लिए एक मोटरसाइकिल चालक से ‘लिफ्ट’ ली थी। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक के साथ सोशल मीडिया मंच पर तस्वीर भी साझा की थी जिसमें दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहन रखा था।
लोगों ने दोनों के हेलमेट नहीं पहनने पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने यह जानकारी यातायात शाखा के साथ साझा की है। यातायात पुलिस ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘ एमवी अधिनियम की धारा 129/194(डी) के तहत चालान जारी किया गया है और साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसका भुगतान उल्लंघनकर्ता द्वारा किया जाएगा। ’’

Facebook



