1021 new cases of Covid-19 came in India
1021 new cases of Covid-19 came in India : नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,021 नए मामले आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले 13,037 थी जो बुधवार को घटकर 11,393 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,794 हो गई है जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं।
read more : सिद्धारमैया को मिलेगी कर्नाटक की कमान? DK शिवकुमार को नहीं भा रहा डिप्टी CM का पद
1021 new cases of Covid-19 came in India : स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,83,152) हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.03 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।
1021 new cases of Covid-19 came in India : इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,39,965 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।